ममता के स्वास्थ्य में सुधार आया, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 01:05 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वास्थ्य में बुधवार को सुधार आया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों तक दवाइयां लेते रहने और आराम करने की सलाह दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

ममता का हेलीकॉप्टर मंगलवार दोपहर को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के समीप सेवोके हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा, जिसके कारण उन्हें बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) और दाएं कुल्हे के जोड़ में चोटें आईं थीं। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दो घंटे तक फिजियोथैरेपी कराई। दो वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी उनकी जांच की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News