ED की रेड पर छलका सीएम ममता बनर्जी का दर्द, कहा- 'कल का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा'
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 05:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ED के खिलाफ मार्च के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। ममता ने कहा कि 'कल का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा' होगा। वहीं सीएम ममता ने BJP पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि राज्य की अस्मिता और बंगाली पहचान को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल में सत्ता पाने के लिए 'विभाजनकारी' राजनीति का सहारा ले रही है।
बंगाली पहचान पर हो रहा हमला
मुख्यमंत्री ने भीड़ को संबोधित करते हुए सवाल उठाया कि आखिर बंगाली बोलने वालों को शक की निगाह से क्यों देखा जा रहा है? उन्होंने कहा, "अगर आप बंगाली में बात करते हैं, तो वे आपको 'बांग्लादेशी' घोषित कर देते हैं। वे बार-बार दावा करते हैं कि बंगाल में रोहिंग्या मौजूद हैं, लेकिन मैं पूछती हूँ कि आखिर रोहिंग्या हैं कहाँ?"
SIR पर उठाए सवाल
असम के संदर्भ में केंद्र सरकार को घेरते हुए ममता बनर्जी ने पूछा, "अगर असम में रोहिंग्या नहीं हैं, तो वहां SIR (State Identity Register) की प्रक्रिया क्यों शुरू नहीं की गई? सारा निशाना केवल पश्चिम बंगाल ही क्यों है?" मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जिस तरह भाजपा ने महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्ता हासिल की, उसी तर्ज पर वे बंगाल पर भी कब्जा करना चाहते हैं, लेकिन बंगाल की जनता इसे कभी संभव नहीं होने देगी।


