मेघालय में हिन्दुओं को मिले अल्पसंख्यक का दर्जा, ममता बनर्जी के सांसद ने राज्यसभा में उठाई मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 01:44 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस की सदस्य शांता छेत्री ने शुक्रवार को मेघालय में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने की मांग की। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उठाई गई अपनी इस मांग के समर्थन में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल उस हलफनामे का हवाला दिया, जिसमें केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य आबादी के आधार पर हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा भी दे सकते हैं।

छेत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि यदि किसी राज्य में हिन्दू बहुसंख्यक नहीं है तो वहां की राज्य सरकार हिन्दुओं को अल्पसंख्यक घोषित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि किसी राज्य विशेष में हिन्दू अल्पसंख्यक है तो वह संविधान में मिले अल्पसंख्यकों के अधिकारों के तहत अपनी पसंद के शिक्षण संस्थान खोल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से आग्रह करती हूं कि संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 के तहत एक अधिसूचना के जरिए हिन्दुओं का अल्पसंख्यक दर्जा देने के लिए मेघालय सरकार को निर्देशित करें।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News