ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दौरे की शुरुआत, कई बैठकों में लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी सोमवार को राज्य के उत्तरी जिलों का दौरा शुरू करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान बनर्जी कई बैठकों में भाग लेंगी, जिसमें उद्योगपतियों के साथ एक बैठक भी शामिल है। बनर्जी शाम को सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। यहां पहुंचने के तुरंत बाद वह पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगी। वह रात को राज्य सरकार के शाखा सचिवालय उत्तरकन्या में रुकेंगी।

PunjabKesari

मंगलवार को वह ‘फुलबाड़ी वीडियोकॉन ग्राउंड' में एक कार्यक्रम में भाग लेंगी और बुधवार को वह उत्तरी जिलों के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक में कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि बनर्जी बृहस्पतिवार को कोलकाता लौट आएंगी। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर सिलीगुड़ी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News