चीन से तनाव के बीच मालाबार नौसैन्य अभ्यास कल से, भारत समेत 4 प्रमुख लोकतंत्र ले रहे भाग

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 10:05 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत, जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच पहले चरण का मालाबार अभ्यास विशाखापतनम में बंगाल की खाड़ी में मंगलवार से शुरू होगा और शुक्रवार को समाप्त होगा।  भारत , जापान और अमेरिका पहले से ही इस अभ्यास में हिस्सा लेते रहे हैं लेकिन इस बार आस्ट्रेलिया को भी इसमें शामिल किया गया है। 

मालाबार अभ्यास वर्ष 1992 में पहली बार भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुआ था इसके बाद वर्ष 2015 में इसमें जापान को शामिल किया गया और इस वर्ष आस्ट्रेलिया भी इसमें अपने अनुभव तथा कौशल साझा करेगा। पहले चरण के अभ्यास में भारतीय नौसेना का नेतृत्व पूवी नौसैनिक बेड़े के प्रमुख रियर एडमिररल संजय वात्सायन करेंगे।

अभ्यास में नौसेना के युद्धपोत रणविजय, फ्रिगेट शिवालिक , गश्ती नौका सुकन्या, टोही विमान पी-8 आई तथा डॉर्नियर और हेलिकॉप्टर शामिल होंगे।  इस बार कोरोना महामारी के कारण नौसेनाओं के बीच समुद्र में ही अभ्यास होगा और जमीन पर किसी तरह के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। मालाबार अभ्यास का दूसरा चरण अरब सागर में इस महीने के दूसरे पखवाड़े के शुरू में होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News