चलती कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, Video वायरल होने पर कटा इतने का चालान
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 10:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हाथों में चूड़ा और लाल रंग का जोड़ा पहने एक दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक लड़की दुल्हन के लिबास में कार के बोनट पर बैठी है और अपनी रील बना रही है। वीडियो में विवाह फिल्म का गाना बज रहा है जबकि आसपास से गुजरने वाले सभी लोग दुल्हन की तरफ देख रहे हैं। कार के आगे एक कैमरामैन भी रिकॉर्डिंग करता नजर आ रहा है।
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कई लोगों का रिएक्शन आय़ा है और इस तरह के फोटोशूट को गलत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के फोटोशूट से आप खुद की जान तो जोखिम में डालते हो दूसरों को भी मुसीबत होती है। वायरल वीडियो प्रयागराज का बताया जा रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15,500 रुपए का चालान काटा है। इसके अलावा दुल्हन का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाती दिख रही है, इस मामले में उसका 1500 रुपए का चालान हुआ है।