J-K: कुपवाड़ा में LOC पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना ने 2 घुसपैठिए किए ढेर
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में माहौल खराब करने के मकसद से भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिशों में लगा हुआ है। ठीक एक ऐसी ही कोशिश को सेना के सतर्क जवानों ने विफल कर दिया है। कुपवाड़ा जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों को जवानों ने ढेर कर दिया। सेना के जवानों ने पहले उसे पीछे हटने को कहा लेकिन जब वो नहीं माना तो सुरक्षाबलों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
हथियार और गोला-बारूद बरामद
पुलिस ने एक ट्वीट में बताया, ‘‘सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकियों को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाशी अभियान जारी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।" उसने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है।
राजौरी में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी
राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार सुबह दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने आम जनता को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी है। जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि माना जा रहा है कि गांव में दो से तीन आतंकवादी छिपे हैं और रातभर गोलीबारी करके उनके भागने के सभी प्रयासों को विफल कर दिया गया है। राजौरी के बुद्धल इलाके के गुंधा-खवास गांव में शनिवार को सेना और पुलिस ने घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था और इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
तलाशी अभियान जारी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ताजा जानकारी मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करके आतंकवादियों के बच निकलने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं और उन्हें ठिकाने लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर यह अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की एक छोटी टीम ने तलाश अभियान शुरू किया था और बाद में सेना एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी इसमें शामिल हो गए। अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी का शव अभी बरामद नहीं हुआ है।