भारत-पाक में बढ़ा तनाव, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने जताई भारत की घुसपैठ की आशंका
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 08:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से सैन्य कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना अलर्ट पर है और हालात को देखते हुए कुछ जरूरी रणनीतिक फैसले लिए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिससे भारत में भारी गुस्सा फैल गया। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया। भारत और पाकिस्तान दोनों कश्मीर पर दावा करते हैं और इसके लिए वे दो बार युद्ध भी लड़ चुके हैं।
रक्षा मंत्री आसिफ ने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत की तरफ से बयानबाजी बढ़ रही है और सेना ने सरकार को हमले की आशंका को लेकर जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि भारत की तरफ से हमला क्यों "आसन्न" माना जा रहा है।
भारत ने हमले के पीछे दो पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान की है, जबकि पाकिस्तान ने किसी भी भूमिका से इनकार करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब उसके अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा।