पाकिस्तान ने 3 जगहों पर किया ड्रोन हमला, भारत ने सभी हमले किए नाकाम, एयर डिफेंस यूनिट हाई अलर्ट पर
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 09:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान ने शुक्रवार रात एक बार फिर से ड्रोन अटैक की कोशिश की। जम्मू, सांबा, पठानकोट और फिरोजपुर जैसे इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। हालांकि, भारत की एयर डिफेंस यूनिट्स ने इन हमलों को तुरंत नाकाम कर दिया और पाकिस्तानी ड्रोन को तबाह कर दिया।
वहीं, नियंत्रण रेखा (LoC) पर भीषण गोलाबारी हो रही है और फिरोजपुर में लगातार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और सीमावर्ती इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। देशभर में सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया जा रहा है और नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान की सेना लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है।
जम्मू एयरपोर्ट पर बजा सायरन
जम्मू एयरपोर्ट के सायरन बजने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर लीं और सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो गए। राजौरी जिले में सभी दुकानों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, दो आर्टी शेल पुंछ में गिरने की खबर मिली है। हालांकि अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोगों से अपील की है, उन्होंने कहा है कि जम्मू और आस-पास के सभी लोगों से मेरी अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें। घर में रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह न फैलाएं. हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।