MP में बड़ा हादसा, धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गिरी मंदिर की दीवार... नौ बच्चों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 01:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आज सुबह शिवलिंग निर्माण और कथा के दौरान कच्चे मकान की जर्जर दीवार ढहने से नौ बच्चों की दबने से मौत हो गई। वहीं, दो अन्य बच्चे घायल बताए गए हैं। सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव मौके पर पहुंच गए।
कथा के दौरान एकत्रित हुए थे श्रद्धालु
जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सुबह शाहपुर मे शिवलिंग निर्माण और कथा के दौरान श्रद्धालु एकत्रित हुए। इसमें बच्चे भी शामिल हुए। अचानक शिवलिंग निर्माण स्थल पर लगे टेंट पर दीवार ढह गई, जिसमे दिव्यांश साहू, आशुतोष प्रजापति, प्रिंस साहू, वंश लोधी, नीतेश पटेल, ध्रुव यादव, पर्व विश्वकर्मा, दिव्यजय साहू और हेमंत की मौत हो गई।
Madhya Pradesh | 9 children died after being buried under the debris of a wall in Sagar. Some children are injured, and they are under treatment. All the debris has been removed from the site of the incident: Deepak Arya, Collector, Sagar
— ANI (@ANI) August 4, 2024
(Source - DIPR) pic.twitter.com/saKV2RKADv
राहत और बचाव कार्य जारी
सभी बच्चों की उम्र लगभग दस से पंद्रह वर्ष है। दुर्घटना में सुमित प्रजापति और खुशी पटवा घायल बताए गए हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सागर में चल रहा है। मृतकों के शव पोस्ट माटर्म के लिए जिला चिकित्सालय सागर रवाना कर दिए गए हैं। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना में बच्चों को खाने वाले परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav tweets, "Today, I am saddened to hear the news of 9 innocent children dying due to the collapse of the wall of a dilapidated house due to heavy rains in Shahpur of Sagar district. I have directed the district administration to provide proper… pic.twitter.com/zV3vfpsiFM
— ANI (@ANI) August 4, 2024
राहत राशि का ऐलान
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया, "आज सागर जिले के शाहपुर में भारी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मृत्यु की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ है। मैंने जिला प्रशासन को घायल बच्चों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं... मृतक बच्चों के परिजनों को सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।"