हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा: पूरी बस मलबे में दब गई, 15 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 08:36 PM (IST)

नैशनल डैस्क : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी नाम की निजी बस पर बरठीं के पास भल्लू पुल के समीप अचानक भूस्खलन का मलबा गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि मलबा बस की छत को उड़ाकर खड्ड के किनारे तक ले गया और पूरी बस मलबे में दब गई। अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो बच्चियों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से एक बच्ची की मां की हादसे में मौत हो चुकी है। दोनों बच्चियों का इलाज बरठीं अस्पताल में चल रहा है।

बस में सवार थे करीब 35 यात्री

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। बस में मरोतन, बरठीं, घुमारवीं और आसपास के गांवों के लोग सवार थे। बस में करीब 35 यात्री थे। चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया गहरा शोक

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, ''बिलासपुर ज़िले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बालूघाट (भल्ला पुल) के पास हुए विनाशकारी भूस्खलन की खबर ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है। इस भीषण भूस्खलन में एक निजी बस के फंसने से 10 लोगों की मौत की दुखद खबर आई है और कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों को अपनी पूरी मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और पूरे बचाव अभियान की पल-पल की जानकारी प्राप्त कर रहा हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को शक्ति प्रदान करें। इस कठिन समय में, मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूँ।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News