Muzaffarpur Helicopter Crash: बिहार में बड़ा हादसा, राहत सामग्री बाटते वक्त पानी में गिरा Air Force का हेलीकॉपटर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार के कई जिले इस समय भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं। कोसी समेत अन्य नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है, जिससे लगभग 3 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। यह स्थिति पड़ोसी देश नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई है, जिसके चलते बिहार की नदियां उफान पर हैं। इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। जो बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत के सामान लेकर पहुंचा था। 

यह भी पढ़ें- कौन था वह शख्स जिसने महात्मा गांधी को गिफ्ट किए थे 3 बंदर... दुनिया को दिया शांति का संदेश

वायुसेना का हेलीकॉप्टर हादसा
मुजफ्फरपुर में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री लेकर पहुंचा था, लेकिन बाढ़ के पानी में गिर गया। भारतीय वायुसेना ने बताया कि एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर को सीतामढ़ी सेक्टर में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में तीन कर्मी, जिनमें दो पायलट शामिल थे, सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। वायुसेना ने कहा है कि वे इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- तीन चोरों से अकेली भिड़ गई महिला... भागने को मजबूर हुए चोर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई VIDEO

बाढ़ का असर
बिहार के 22 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, और मुजफ्फरपुर जैसे जिले शामिल हैं। गंडक और कोसी बैराज से 10.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सारण, वैशाली, शिवहर, और अन्य क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन इलाकों में लोग अधिक खतरे में हैं, खासकर नेपाल से लगते क्षेत्रों में।

यह भी पढ़ें- Hanuman Temple : हनुमान जी का अनोखा मंदिर जहां एक दिन में 3 बार रूप बदलते है संकट मोचन, लगती है भक्तों की भीड़

सरकार की कार्रवाई
बाढ़ के बीच राहत कार्य जारी हैं। सरकार प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। स्थानीय प्रशासन और वायुसेना राहत सामग्री के वितरण में जुटे हुए हैं। बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर है और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। इस समय, प्रशासन और सरकारी संस्थाएं राहत कार्य में जुटी हैं ताकि प्रभावित लोगों को आवश्यक मदद प्रदान की जा सके।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News