घूसकांड : महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद का समय मांगा
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 07:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' से संबंधित आरोपों के मामले में लोकसभा की आचार समिति के समक्ष 31 अक्टूबर को उपस्थित नहीं हो सकेंगी और वह पांच नवंबर के बाद ही पेश होंगी। महुआ ने इस संदर्भ में आचार समिति के प्रमुख और भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर को पत्र भी लिखा है।
महुआ ने सोनकर को लिखा पत्र साझा करते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आचार समिति के प्रमुख ने मुझे कल शाम सात बजकर 20 मिनट पर ईमेल के जरिए आधिकारिक पत्र भेजने से पहले लाइव टीवी पर मुझे 31 अक्टूबर को बुलाए जाने घोषणा की। सभी शिकायतें और हलफनामे भी मीडिया को जारी किए गए। मैं निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा हेने के तुरंत बाद समिति के समक्ष पेश होने के लिए उत्सुक हूं। अपने क्षेत्र में मेरे कार्यक्रम 4 नवंबर को समाप्त होंगे।''
इस मामले के संदर्भ में वकील जय अनंत देहाद्रई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बृहस्पतिवार को लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे। भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने इस मामले में आरोपों से घिरी महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है।