Maruti WagonR ने पूरा किया 35 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन, खास मौके पर बुज़ुर्गों के लिए पेश की ये सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 04:43 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी वैगनआर ने प्रोडक्शन के मामले में एक नया माइलस्टोन स्थापित किया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने घोषणा की कि वैगनआर की कुल 35 लाख यूनिट्स का निर्माण पूरा हो चुका है। गौरतलब है कि अगस्त 2025 में इस मॉडल ने वैश्विक स्तर पर 1 करोड़ बिक्री का पड़ाव भी पार किया था। अपने 'टॉल-बॉय' डिजाइन और शानदार माइलेज के लिए मशहूर यह कार अब Inclusive Mobility की दिशा में भी बड़ा कदम उठा रही है।

PunjabKesari

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पेश की 'स्विवल सीट' 

मारुति सुजुकी ने स्टार्टअप TRUEAssist Technology के साथ मिलकर इस समाधान को पेश किया है। एक विशेष 'स्विवल सीट' लॉन्च की गई है जो बाहर की तरफ घूमती है, जिससे घुटनों के दर्द या चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को बैठने में आसानी होती है। इसकी घोषणा 18 दिसंबर 2025 को की गई। शुरुआती चरण में यह सुविधा 11 प्रमुख शहरों के 200 मारुति सुजुकी एरिना (Arena) डीलरशिप पर उपलब्ध है। इस सुविधा को शुरु करने के पीछे का मकसद वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को सम्मानजनक और स्वतंत्र यात्रा का अनुभव देना है। इसे एक रेट्रोफिटमेंट किट के रूप में पेश किया गया है, जिसे कार के मुख्य स्ट्रक्चर में बदलाव किए बिना लगाया जा सकता है।

सुरक्षा और वारंटी की पूरी गारंटी:

 मारुति सुजुकी के अनुसार इस स्विवल सीट को ARAI (Automotive Research Association of India) द्वारा कड़े सुरक्षा परीक्षणों के बाद प्रमाणित किया गया है। यह सीट 3 साल की वारंटी के साथ आती है। वैगनआर के टॉल-बॉय डिजाइन के कारण इसमें पर्याप्त लेग-रूम और हेड-रूम मिलता है, जो इस रोटेटिंग सीट के लिए इसे सबसे उपयुक्त कार बनाता है। ग्राहक इसे अपनी नई कार के साथ खरीद सकते हैं या 2019 के बाद खरीदी गई अपनी पुरानी वैगनआर में भी लगवा सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News