महात्मा गांधी की पोती ऊषा गोकनी का निधन, पिछले पांच साल से थीं बीमार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 08:25 AM (IST)

मुंबईः महात्मा गांधी की पोती ऊषा गोकनी का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया। मणि भवन के कार्यकारी सचिव मेघश्याम अजगांवकर ने बताया कि 89 वर्षीय गोकनी पिछले पांच साल से बीमार थीं। गोकनी गांधी स्मारक निधि, मुंबई की पूर्व अध्यक्ष थीं, जो मणि भवन में स्थित है। मणि भवन का भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में विशेष महत्व है।
गोकनी ने अपना बचपन वर्धा के सेवाग्राम आश्रम में बिताया, जिसकी स्थापना महात्मा गांधी ने की थी। गांधी स्मारक निधि, मुंबई की स्थापना कई रचनात्मक गतिविधियों को संचालित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी, जिनके साथ महात्मा गांधी अपने जीवनकाल के दौरान जुड़े रहे थे। महात्मा गांधी वर्ष 1917 से 1934 तक कई बार मणि भवन में ठहरे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

स्त्रियों का जहां होता है अपमान वहां नहीं ठहरती मां लक्ष्मी, रहता है दरिद्रता का वास

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के चुनावों के लिए चुनाव चिह्नों की संशोधित सूची जारी की