महाराष्ट्र : शिरडी मंदिर को ‘प्रसादालय'' खोलने, प्रसाद बांटने की अनुमति मिली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 08:55 PM (IST)

शिरडीः महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में प्रशासन ने शिरडी के श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट को मंदिर का ‘‘प्रसादालय'' (भोजन सुविधा) खोलने और भक्तों को प्रसाद वितरित करने की अनुमति दे दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अहमदनगर के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने एक आदेश जारी किया, जिसमें मंदिर ट्रस्ट को इन सुविधाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई, जिन्हें कोविड​​-19 महामारी के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मंदिर ट्रस्ट से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रसाद का वितरण और उसका उपभोग मंदिर परिसर में नहीं हो। 

अधिकारी ने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करते हुए ‘प्रसादालय' 50 प्रतिशत श्रद्धालुओं की क्षमता के साथ खुल सकता है। मंदिर ट्रस्ट रोजाना 15,000 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पास के जरिए और 10,000 श्रद्धालुओं को काउंटर से जारी पास के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दे रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News