रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज किया केस, महिला आयोग ने भी किया तलब
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 09:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_40_145481009ddd.jpg)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को यूट्यूबर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कदम उनकी कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गई विवादित टिप्पणियों के बाद उठाया गया है। इस शो की समीक्षा के बाद महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने मामला दर्ज किया है।
महिला आयोग ने भी किय तलब
महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और 17 फरवरी को सभी यूट्यूबरों को दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू कार्यालय में तलब किया है। वहीं, खार पुलिस ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान दर्ज कर लिया है, जबकि समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया जा रहा है।
यह विवादित बयान हाल ही में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में दिया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तीव्र विरोध हुआ था। रणवीर इलाहाबादिया ने इसके बाद माफी भी मांगी थी, लेकिन उनके बयान पर कई सांसदों और आम जनता ने आपत्ति जताई। महिला आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है और इसे 'महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम' और अन्य कानूनों का उल्लंघन मानते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की है।
इसके अलावा, असम पुलिस ने भी इस मुद्दे पर एक दिन पहले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना सहित अन्य के खिलाफ अश्लीलता फैलाने और यौन रूप से स्पष्ट चर्चा में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया था। महाराष्ट्र पुलिस ने अब तक 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कुछ आरोपियों को समन जारी किया है। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।
सख्त गाइडलाइन जारी की जाए- महिला आयोग
महिला आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध किया है कि OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर इस तरह के अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की जाए, ताकि महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा को सुनिश्चित किया जा सके।