मुंबई: हंगामे के बाद अजित पवार ने किया NCP के नए दफ्तर का उद्घाटन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने भारी हंगामे के बीच दक्षिण मुंबई में स्थित नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। बता दें कि इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीडब्लूडी पर समय से चाबियां ना देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर अंदर के दरवाजों की चाबियां समय से नहीं दी गईं तो वे जबर प्रवेश करेंगे। उनका कहना है कि अंदर उद्धव गुट के नेता अब्बादास दानवे की तस्वीर है. उन्हें नहीं पता है कि तस्वीर अंदर कैसे आई।
वहीं ,मंत्रालय में एनसीपी के विस्तार और शामिल होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम अजित पवार अपने नवनियुक्त मंत्रियों की टीम के साथ बैठक में शामिल हुए हैं।
इसके साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस ने आज अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। दरअसल, एनसीपी नेता अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद विपक्ष के नेता का पद खाली हो गया था। गौरतलब है कि शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विधायक जितेंद्र आव्हड को विपक्ष का नेता नियुक्त किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि विधायक दल में विभाजन के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ कितने विधायक हैं, इसका पता लगाने के बाद नए विपक्ष के नेता की नियुक्ति होगी।
.