किस्मत अच्छी थी कि बाल-बाल बच गया: फडणवीस

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 03:11 PM (IST)

मैसुरु: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि उनकी किस्मत अच्छी थी कि कल के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए। उनका हेलीकॉप्टर लातूर में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में फडणवीस और 2 पायलट समेत 7 लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरी तकदीर बेहद अच्छी थी  कि आश्चर्यजनक रूप से मैं कल बच गया।’ मुख्यमंत्री यहां गणपति सचिदानंद आश्रम में चल रहे एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। एयरपोर्ट इंस्पेक्टर शैलेंद्र और स्टेट होटल ऑनर्स एसोसिएशन के मालिक ने मुख्यमंत्री का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।  

‘लातूर से उड़ान भरी थी’
फडनवीस ने पत्रकारों से कहा कि हेलीकॉप्टर ने जब निलांदा शहर से उड़ान भरी थी तब मौसम अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘दुर्घटना उस समय हुई जब पायलट हेलीकॉप्टर को नीचे उतार रहा था।’ उल्लेखनीय है कि हवाओं की धारा में अचानक बदलाव को देखते हुए पायलट ने हेलीकॉप्टर को वापस उतारने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकरा गया और जमीन पर आ गिरा। ऐसा माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई से नीचे नहीं गिरा, इसलिए किसी को चोट नहीं आई। फडणवीस लातूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुंबई लौट रहे थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News