महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुआ बड़ा घोटाला, 7,800 उम्मीदवारों के अंक पैसे लेकर बदले गए

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 2020 के नतीजों में कथित गड़बड़ी की जांच से यह खुलासा हुआ है कि करीब 7,800 उम्मीदवारों के अंक रुपये लेकर कथित तौर पर बदल दिये गये। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया। पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि इस सिलसिले में एक रिपोर्ट तैयार की गई है और यह राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।

उन्होंने बताया, ‘‘कथित घोटाले की जांच के दौरान, ऐसे 7,800 उम्मीदवारों के नाम प्रकाश में आए, जिनके अंकों में बदलाव किये गए हैं। हमने इन सभी की एक सूची तैयार की है और यह राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘इन उम्मीदवारों के अंक रुपये लेकर कथित तौर पर बदल दिये गए।''

टेट-2020 के नतीजों में कथित गड़बड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये लोगों में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त (अब निलंबित) तुकाराम सुपे भी शामिल हैं। साइबर पुलिस थाने के निरीक्षक कुमार घाडगे ने बताया कि मामले में अब तक सुपे सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, मामले में चार करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि बरामद की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News