महाराष्ट्र: 24 घंटे के अंदर दूसरी बार चाचा शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित...आखिर माजरा क्या है

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने गुट में शामिल कई अन्य मंत्रियों के साथ मुंबई में सोमवार को एक बार फिर से शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए अजित पवार की शरद पवार के साथ 24 घंटे में यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले अजित पवार ने अपने गुट के नेताओं के साथ रविवार को शरद पवार से मुलाकात की थी।

 

अजित अपने चाचा (शरद) के खिलाफ बगावत करके 2 जुलाई को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। रविवार को शरद पवार से मुलाकात को लेकर प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि हम शरद पवार का आशीर्वाद लेने गए थे, हमारे सभी मंत्री बिना समय मांगे यहां आए, हमने उनसे अनुरोध किया था कि वह फैसला करें कि एनसीपी कैसे एकजुट रह सकती है। हालांकि, पवार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बैठक पर टिप्पणी करते हुए, भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, ‘‘अजित पवार गुट अभी भी शरद पवार को अपना नेता मानता है। किसी वरिष्ठ नेता से मिलने में कुछ भी गलत नहीं है।

 

बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को अजित पवार ने राकांपा प्रमुख के ‘सिल्वर ओक' स्थित आधिकारिक आवास में जाकर अपनी चाची प्रतिभा पवार से मुलाकात की थी जिनकी यहां स्थित एक अस्पताल में सर्जरी हुई है। अजित को अपनी चाची का काफी नजदीकी समझा जाता है और कथित तौर पर चाची ने ही अजित को साल 2019 में राकांपा में वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी, जबकि वह और देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के बाद एक अल्पकालिक सरकार का गठन कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News