गर्मी से मिलेगी राहत! इन 24 राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 08:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भीषण गर्मी से जूझ रहे देश के अधिकांश राज्यों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 26 से 29 अप्रैल 2025 तक देश के पूर्वी हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। इस दौरान आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी।

इन 24 राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कुल 24 राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। शनिवार से ही कई राज्यों में बादलों के छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में आज भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है जबकि बिहार, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है।

तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी के अनुसार 26 से 29 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है तेज हवाएं चलेंगी और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

PunjabKesari

ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने 26 से 28 अप्रैल के बीच छत्तीसगढ़, 26 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 27 अप्रैल को बिहार और झारखंड तथा 27 और 28 अप्रैल को ओडिशा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका

आईएमडी के मुताबिक 27 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली आंधी आ सकती है। वहीं 27 और 28 अप्रैल को गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा तथा 26 से 28 अप्रैल के दौरान बिहार और छत्तीसगढ़ में भी आंधी चलने के आसार हैं। 26 और 27 अप्रैल को सिक्किम के कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

PunjabKesari

 

संभावित नुकसान और बचाव के सुझाव

मौसम विभाग ने इस दौरान होने वाले संभावित नुकसानों के बारे में भी जानकारी दी है। तेज हवा और ओलावृष्टि से बागवानी, बागान और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोगों और जानवरों को चोट लगने का खतरा है। तेज हवाओं के कारण कमजोर इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं कच्चे मकान और झोपड़ियां गिर सकती हैं और हल्की वस्तुएं उड़ सकती हैं।

PunjabKesari

 

वहीं इन संभावित खतरों को देखते हुए आईएमडी ने लोगों को अगले कुछ दिनों तक घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे न खड़े होने, कंक्रीट के फर्श पर न लेटने और दीवारों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है। 

इसके अतिरिक्त विद्युत उपकरणों को अनप्लग करने और जलाशयों से तुरंत बाहर निकलने के लिए कहा गया है। लोगों को उन सभी वस्तुओं से दूर रहने की चेतावनी दी गई है जो बिजली का संचालन कर सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News