Maha Kumbh 2025: ब्रेकअप स्टोरी के बाद IITian Baba का डांस हुआ वायरल, भजन पर ठुमके लगाते आए नज़र

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाकुंभ में पहुंचे IIT वाले बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं। IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले अभय सिंह अब संन्यासी बन गए हैं। उनके कई इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब उनका एक डांस वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे खूब मस्ती से ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। IITian बाबा का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हुआ बाबा का डांस-

इस वीडियो में IITian बाबा को भोलेनाथ के भजन पर नाचते हुए देखा जा सकता है। उनके डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। भोलेनाथ के भजन में खोए हुए IITian बाबा दिल से डांस कर रहे हैं। यह सब एक शिविर के दौरान हो रहा है, जहां कई लोग बाबा के डांस पर तालियां बजा रहे हैं।

<

>

लोगों ने बनाया मजाक-

सोशल मीडिया पर कुछ लोग बाबा के मस्ती भरे डांस की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, बाबा के डांस स्टेप्स को देखकर कुछ लोग उनका मजाक बना रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बाबा का समर्थन भी कर रहे हैं। रिटायर्ड IAS अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने बाबा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लोग मीरा के बारे में कहते थे कि वह पागल है, वैसे ही आज IITian बाबा भी नाच रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी की प्रभु भक्ति का मजाक बनाना ठीक नहीं है।

IIT की डिग्री पूरी करने के बाद बने बाबा-

बाबा अभय सिंह जूना अखाड़ा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका जन्म हरियाणा में हुआ था। इसके बाद उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फोटोग्राफी सीखी और फिर सब कुछ छोड़कर संन्यास ले लिया।

PunjabKesari

ब्रेकअप स्टोरी को लेकर भी सुर्खियों में आए-

सोशल मीडिया पर IITian बाबा के ब्रेकअप की भी खूब चर्चा हो रही है। अभय सिंह ने बताया कि वह 4 साल तक एक रिश्ते में रहे थे। इस दौरान उनकी पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News