भरी सभा में गरजे Baba Bageshwar, 'पागलों तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे'

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बड़ी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, "मुजफ्फरपुर के पागलों, तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे।" बाबा बागेश्वर ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा कि यह 1965 और 1971 का भारत नहीं बल्कि 2025 का भारत है जिसने घर में घुसकर मारा है।

भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए - बाबा बागेश्वर

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में उमड़ी भीड़ से कहा कि वह आज तो सिर्फ एक दिन के लिए आए हैं, लेकिन अगले साल तीन दिन के लिए मुजफ्फरपुर आएंगे। बाबा बागेश्वर ने इच्छा जताई कि देश में अभी जो 'प्रपंच' चल रहा है वह शांत हो जाए और भारत हिन्दू राष्ट्र बन जाए। उन्होंने आगे यह भी चेताया कि अगर हिन्दू एक नहीं होंगे, तो दुश्मन घर में घुसकर मारेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Covid-19 Alert: क्या फिर लौट रहा है कोरोना? भारत के इन राज्यों में बढ़ा संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा

 

पहलगाम हमले पर 'सिंदूर, हल्दी, मेहंदी' का जिक्र

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बाबा बागेश्वर ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "पहलगाम में धर्म विरोधियों ने धर्म पूछकर मारा लेकिन ये 1965 और 1971 का भारत नहीं है। ये 2025 का भारत है घर में घुसकर मारा है। अभी सिंदूर (ऑपरेशन सिंदूर) हुआ है हल्दी, मेहंदी बाकी है। अभी तो मंगलसूत्र बाकी है।" उनके इस बयान को सेना की आगे की कार्रवाई के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

जातिगत गणना पर भी रखी राय

जातिगत गणना के मुद्दे पर भी बाबा बागेश्वर ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "भारत में जातिगत गणना तो होनी चाहिए लेकिन हम ये चाहते हैं कि इस बात की गिनती भी हो कि अमीर कितने हैं गरीब कितने हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कंधों से ऊंची छाती नहीं होती है और धर्म से बढ़कर कोई जाति नहीं होती है।" उन्होंने बेटियों को लेकर भी एक बयान दिया, "जिस देश की बेटियां इतनी खतरनाक हों वहाँ के बेटों से फंस जाओगे तब क्या होगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News