आपका इंतजार होगा खत्म, Apple जल्द ला सकता है फोल्डेबल iPhone
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 04:26 PM (IST)

National Desk : Apple का फोल्डेबल iPhone जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है। लंबे समय से इंतजार कर रहे करोड़ों Apple फैंस को अब मुड़ने वाला iPhone देखने को मिलने वाला है, क्योंकि कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप मॉडल का उत्पादन शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple तीन अलग-अलग प्रोटोटाइप तैयार करेगा, जिनका परीक्षण इंजीनियरिंग वेरिफिकेशन टेस्टिंग (EVT) फेज में होगा। यह नया फोल्डेबल iPhone संभवतः 2026 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
प्रोटोटाइप उत्पादन शुरू
सप्लाई चेन से मिली जानकारी के अनुसार, Apple का पहला फोल्डेबल iPhone जून में P1 प्रोटोटाइप स्टेज तक पहुंच चुका है। कंपनी इस मॉडल के विकास को P1 से लेकर P3 तक के चरणों में पूरा करेगी, जिसके बाद इसे EVT के लिए भेजा जाएगा। इस टेस्टिंग के बाद लिमिटेड ट्रायल प्रोडक्शन शुरू होगा, जिसमें Foxconn और Pegatron जैसे प्रोडक्शन पार्टनर इसकी गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया की पुष्टि करेंगे। लॉन्च के शुरुआती दौर में Apple 7 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन करेगा, जिसे बाद में बाजार की मांग के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है।
फीचर्स जो मिलेंगे
Apple का यह फोल्डेबल फोन Samsung के Galaxy Z Fold सीरीज को चुनौती देने के लिए तैयार है, जो वर्तमान में इस सेगमेंट में अग्रणी है। नए iPhone में लगभग 7.8 इंच का बड़ा इनर डिस्प्ले होगा, जबकि बाहर की ओर 5.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। फोन की मोटाई अनफोल्ड होने पर करीब 4.6mm और फोल्ड होने पर 9.2mm हो सकती है। इसके अलावा, इसमें मजबूत हिंज और टच आईडी सेंसर जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाएंगे। Apple के इस कदम से फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में नया उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिससे ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे।