Kundli Tv- सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, न करें ये काम

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 11:23 AM (IST)

PunjabKesariये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल स्काई वॉचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि भारत में 27 जुलाई को 21वीं शताब्दी का 103 मिनट तक होने वाला सबसे लंबा पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। एसोसिएशन के सचिव देबाशीष सरकार ने कहा, "चंद्र ग्रहण 5 ग्रहों बुध, शुक्र, बृहस्पति, शनि और मंगल के साथ बड़ा चक्कर लगाएगा। जनवरी के बाद, यह ग्रहण साल 2018 का दूसरा बड़ा चंद्र ग्रहण होगा।"

PunjabKesari
इसके अलावा, 27 से 31 जुलाई के दौरान मंगल ग्रह पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा। आकाश में एक रेखा में चमकीले ग्रह, शुक्र, बृहस्पति, शनि, मंगल, एक बड़े घेरे में दिखाई देंगे। 

PunjabKesari
ग्रहण में न सोएं, न भोजन करें गर्भवती महिलाएं
ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित अमित भारद्वाज ने कहा कि ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं न सोए और न ही भोजन करें। वे अपनी गोद में नारियल रखकर भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करें। ग्रहण के बाद नारियल जल प्रवाह करें। 

PunjabKesari
बच्चे, बूढ़े व रोगी ग्रहण में कर सकते हैं भोजन 
ग्रहण के दौरान बच्चे, बूढ़े और रोगी भोजन कर सकते हैं जबकि अन्य के लिए सोना और खाना निषेध है। सूतक लगते ही पूजा स्थल और भोज्य सामग्री में कुशा, तुलसी पत्र डाल दें जिससे यह अशुद्ध न हो। ग्रहण के समय मंत्र जाप करें। ईष्टदेव का ध्यान करें। ग्रहण के बाद स्नान कर चावल, उड़द, आटा आदि वस्तुओं का दान करें।

Kundli Tv- यहां मिलेगी चार्तुमास से जुड़ी हर एक जानकारी

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News