लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने डीजीएमओ के तौर पर संभाला कार्यभार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 11:45 PM (IST)

नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को भारतीय थल सेना के नए सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने ले. जनरल ए के भट्ट का स्थान लिया जो श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के प्रभारी होंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को उग्रवाद के खिलाफ अभियानों का खासा अनुभव है। वह सेना में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। वह अंगोला में संयुक्त राष्ट्र शांतिवाहिनी मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक भी रह चुके हैं। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्व में आतंकियों की घुसपैठ और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में कमांड असाइनमेंट का नेतृत्व किया है।

उन्होंने सेना मुख्यालयों में विभिन्न क्षमताओं और अंगोला में संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में काम किया है। खडकवासला के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल चौहान को 1981 में 11वीं गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News