भारतीय सेना और ‘पुनीत बालन ग्रुप’ ने साकार किया देश का पहला संविधान गार्डन !

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 05:05 PM (IST)

भारतीय संविधान ने हम सभी को मुलभूत अधिकार और कर्तव्य दिए है। देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो प्रत्येक नागरिक ने संविधान में दिए गए कर्तव्यों का पालन किया तो यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह राय जनरल ऑफिसर, कमांडिंग इन चीफ दक्षिण कमांड लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने व्यक्त किए।

भारतीय सेना और ‘पुनीत बालन ग्रुप’के जरिए बना भारत के पहले संविधान गार्डन का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह के हाथों हुआ. इस मौके पर ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष और युवा उद्यमी पुनीत बालन, माणिकचंद ऑक्सिरीच व ‘माणिकचंद ग्रुप’ की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल-बालन और दक्षिण महाराष्ट्र व गोवा उप विभाग के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विक्रांत नाईक उपस्थित थे. 

इस मौके पर बोलते हुए अजय कुमार सिंह ने कहा कि, ‘‘संविधान गार्डन चौक का अनावरण मेरे हाथों हो रहा है, इसकी बेहद खुशी हो रही है. दुनिया में भारत का संविधान विशेष है. जिन्होंने संविधान का कांसेप्ट रखा और इसे तैयार किया यह बेहद महत्वपूर्ण काम था. हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है. बदलती परिस्थिति के अनुसार इसमें जो बदलाव हुए वह भी महत्वपूर्ण है. इस संविधान में हमारे मुलभूत अधिकार दिए गए है. उसमें हमारे कर्तव्य भी शामिल है. प्रत्येक नागरिक को अपने मुलभूत अधिकारों को समझना चाहिए और इसके साथ ही अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए. ऐसा किया तो २०४७ तक विकसित देश का सपना पूरा होकर रहेगा.’’

भारतीय सेना और प्रमुखों ने साऊथ कमांड से पुणेकरों के लिए यह संविधान गार्डन विशेष उपहार है. इसके जरिए नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेंगे. साथ ही संविधान गार्डन जैसे उपक्रम चलाने की आवश्यकता है. इसके लिए सिंह ने पुनीत बालन के प्रति आभार जताया.

कोट

‘‘हमारा देश जिस संविधान पर चलता है. भारत के पहले संविधान गार्डन को भारतीय सेना के साथ तैयार करने में दिल से खुशी हो रही है. इस संविधान के मुलभूत अधिकार और अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ हमेशा अग्रेसर रहेगा, मैं यह भरोसा देता हूं.’’ 

•⁠  ⁠पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)

क्या है संविधान गार्डन?

लष्कर भाग में बने इस संविधान गार्डन में भारतीय ससंद की प्रतिकृति पर राजचिन्ह वाले तीन सिंहों की प्रतिकृति है. इस पर संविधान लगाया गया है. साथ ही गार्डन परिसर में संविधान के नागरिकों के 11 कर्तव्यों की जानकारी दी गई है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Sharma

Recommended News

Related News