LPG Price Hike: महंगाई का बड़ा झटका, 1 अगस्त से महंगा हो गया LPG सिलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 07:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 1 अगस्त 2024 को LPG Gas सिलेंडर एक बार फिर से महंगा हो जाएगा।  बजट के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने  LPG Cylinder की कीमतों में इजाफा किया है। गुरुवार को पहली तारीख से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हो गया है।

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक,  कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें 1 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं। अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये का हो गया है। यहां पर प्रति सिलेंडर 6.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये का इजाफा किया गया है। इस तरह कोलकाता में अब तक 19 किलो वाला जो एलपीजी सिलेंडर 1756 रुपये के बदले अब 1764.5 रुपये में मिलेगा। 

इस तरह मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत आज से 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये हो गई है, जो पहले 1598 रुपये थी। चेन्नई में   1809.50 रुपये का मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1817 रुपये में मिलेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News