1 जुलाई से रेलवे टिकट होंगे महंगे, जाने कितने बढ़े रेट
punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी देशभर में चलने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए पर लागू होगी। हालांकि, बढ़ोतरी मामूली है, लेकिन लंबे सफर करने वालों के लिए इसका असर साफ नजर आएगा।
AC और Non-AC कोच में अलग-अलग बढ़ोतरी
रेलवे के अनुसार, 1 जुलाई से लागू होने वाले नए किराया ढांचे में यात्रियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान करना होगा। नई दरें इस प्रकार हैं:
- Non-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वालों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा देना होगा।
- वहीं AC कोच में सफर करने वालों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।
उदाहरण से समझें किराये में बढ़ोतरी का असर
अगर आप 500 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं:
- नॉन-एसी कोच में आपको ₹5 अतिरिक्त देने होंगे।
- एसी कोच में यह बढ़ोतरी ₹10 तक पहुंच सकती है।
अगर आपकी यात्रा 1000 किलोमीटर या उससे अधिक की है:
- नॉन-एसी में ₹10 और
- एसी कोच में ₹20 तक ज्यादा किराया देना होगा।
यात्रा जितनी लंबी होगी, अतिरिक्त किराया उसी अनुपात में बढ़ता जाएगा।
रेलवे को होगा बड़ा फायदा
भले ही यह बढ़ोतरी यात्रियों के लिए मामूली लगे, लेकिन यदि इसे रेलवे के कुल यात्री रेवेन्यू के हिसाब से देखा जाए तो इसका बड़ा असर हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव से रेलवे को सालाना करीब 700 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त कमाई हो सकती है।
फ्लाइट की तुलना में ट्रेन अभी भी सस्ती
हालांकि ट्रेनों का किराया बढ़ाया जा रहा है, फिर भी यह फ्लाइट के मुकाबले कहीं अधिक किफायती रहेगा। यही वजह है कि देशभर में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन को सफर का प्राथमिक साधन मानते हैं।