फिर उठे जज लोया की मौत पर सवाल, SC में पुनर्विचार याचिका दाखिल

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई कोर्ट के जज बीएच लोया की मौत का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन ने सोमवार को इस केस की जांच के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। एसोसिएशन का कहना है कि कोर्ट ने फैसला देते वक़्त कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार नहीं किया था।

यह याचिका वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने दायर की है जिसमें अदालत के निष्कर्षों को हटाने की भी मांग की गई। याचिका में कहा गया कि न्यायपालिका की आजादी पर हमला और न्यायिक संस्थानों की विश्वसनीयता को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते महीने इस केस की दोबारा जांच वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अब जस्टिस लोया केस में कुछ नहीं है इसमें जजों पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है और याचिकाकर्ताओं की मंशा न्यायपालिका को खराब करना है।गौरतलब है कि जज लोया कि दिसंबर, 2014 में नागपुर में मौत हो गई थी, जिसे संदिग्ध माना गया था।  जिसके बाद इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News