परिवारों से शादी की इजाज़त न मिलने पर प्रेमी जोड़ने ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सहारनपुर ज़िले में शादी की इजाजत नहीं मिलने की वजह से एक प्रेमी जोड़े ने शुक्रवार को कथित तौर पर ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना सरसावा के अन्तर्गत ग्राम सुआखेडी निवासी गौरव (26) और काजल (25) के बीच प्रेम सम्बध था और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिवार इस शादी के लिये तैयार नहीं थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम दोनों मोटरसाइकिल से रेलवे अण्डरपास के निकट पहुंचे और दोनों ने वहीं पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और वे वहीं पर गिर गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । जैन ने बताया कि दोनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिलखनी में भेज दिया गया।

इस बीच दोनों के परिवार भी वहां पहुंच गये और उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन उन्हें चिलकाना के एक निजी अस्पताल गये जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News