सरसों के तेल की लूट! भरे तालाब में पलटा टैंकर, लोगों में मची होड़... देखें Viral Video
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गाजीपुर के वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर एक तेल से भरा टैंकर देर रात पलट गया जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास रात 2 बजे हुई जब टैंकर का ढक्कन खुलने से पूरा सरसों का तेल सड़क किनारे बने एक तालाब में बह गया।
तालाब में तेल की लूट का मंजर
टैंकर से तेल बहते ही आस-पास के लोग इसकी जानकारी पाकर वहां दौड़ पड़े। तेल भरने की होड़ में ग्रामीणों ने बाल्टी, डिब्बे और बोतल लेकर तालाब तक पहुंचना शुरू किया। देखते ही देखते तेल लेने के लिए लोग एकत्रित हो गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने पहुंचे लोग...
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 7, 2025
गाजीपुर में वाराणसी- गाजीपुर नेशनल हाइवे पर नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे के पास सरसों तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर से बहा तेल पास के एक गड्ढे में जमा हो गया। इसके बाद आसपास… pic.twitter.com/xicKs2Q0Ea
हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी। कांस्टेबल और दरोगा के प्रयासों के बावजूद तेल की लूट थमने का नाम नहीं ले रही थी।
18000 लीटर तेल की लूट
टैंकर में कुल छह चैंबर थे जिनमें सरसों का तेल भरा हुआ था। एक तेल व्यापारी के अनुसार टैंकर में करीब 18,000 लीटर तेल भरा हुआ था जो पूरी तरह से तालाब में बह गया। तेल की इस लूट ने पूरी इलाके में हलचल मचा दी और लोग इसे लेकर घरों की तरफ दौड़ते नजर आए।