5 साल के बच्चे के सिर में ठोकी कील, फिर मां को लाश देकर बोला- लो मर गया तुम्हारा बेटा

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बिहार के बेगूसराय जिले से एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पर जमीन के झगड़े में एक 5 साल के छोटे बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चे के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी ने बच्चे को मारा है। मरने वाले बच्चे की माँ रिंकू देवी ने बताया कि उनका पड़ोसी बालकृष्ण उनके बेटे गोलू का शव लेकर आया और कहा, "लो, तुम्हारा बच्चा मर गया।"

यह घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गाँव के वार्ड नंबर-14 में हुई। रिंकू देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बालकृष्ण ने पहले उनके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। वह हमेशा उनके साथ मारपीट करता था और पुलिस में होने के कारण हमेशा दबंगई दिखाता था। बालकृष्ण के साथ उनका जमीन का विवाद पिछले 5 साल से चल रहा था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।

बिस्किट खरीदने गया था मासूम

मृतक बच्चे की माँ रिंकू देवी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे गोलू को 10 रुपये देकर पास की दुकान से बिस्किट लाने के लिए भेजा था। बालकृष्ण का घर उनके घर के बगल में ही है। बालकृष्ण ने उनके बेटे को इस तरह मारा कि उसका पेशाब तक निकल गया। उन लोगों ने पहले कहा था कि पति को छोड़कर बेटे को ही मार देंगे। उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी और वह बिल्कुल ठीक था।

जमीन को लेकर था पुराना झगड़ा

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के पिता अनमोल सिंह और उनके पड़ोसी बालकृष्ण सिंह के बीच 2 कट्टा 15 धूर जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। यह मामला अदालत और सरकारी अधिकारियों तक भी पहुँचा था. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे की हत्या किसने की है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत का कारण

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली। वे तुरंत मौके पर पहुँच गए थे। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिवार की तरफ से जो भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News