कोरोना का डरावना रूप, बेंगलुरु में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है।  बेंगलुरु में कोरोना से इतनी मौतें हुई हैं कि इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइन लग गई। इतना ही नहीं शहर के अलग-अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस को भी लाइन में लग कर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है ताकि वो अंदर जा सकें और डेड बॉडी को उतार सकें।

 

इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में काम करने वाले लोगों का कहना है कि कोरोना से हुई मौत की बॉडी का अंतिम संस्कार करने के बाद दूसरे शव को लाने के बीच कुछ वक्त लगता है इसलिए इतना समय लग रहा है। बृहत बैंगलोर महानगर पालिका के आंकड़ों के मुताबिक क्षेत्र में 1 मई 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक करीब 4278 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की संख्या में कोरोना के अलावा दूसरी मौतें भी शामिल हैं। बता दें कि कर्नाटक में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 59652 तक पहुंच गई है और कुल 1240 लोगों की मौत हुई है। वहीं अबतक 21775 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News