आतंकी हमला: पत्नी नहीं देख सकी अंतिम संस्कार, बेसुध होकर गिरी... गुस्साए लोगों ने पाक झंड़े पर थूका
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए पहलगाम गए थे। दुर्भाग्य से वहाँ हुए आतंकी हमले में उनकी जान चली गई। नेहा के सामने ही उनका सुहाग उजड़ गया और उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी शादी की सालगिरह का दिन इतना दुखद होगा। नेहा मुख्यमंत्री के सामने बेसुध हो गईं और उनके बेटे का भी बहुत बुरा हाल है।
आज दिनेश का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया। इस अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए और उन्होंने दिनेश के शव को कंधा दिया। छत्तीसगढ़ के लोगों में इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है। उन्होंने पाकिस्तान के झंडे पर थूका और उसे पैरों से कुचला। साथ ही आतंकियों की तस्वीरों को भी आग लगा दी।
दिनेश के शव को देखकर नेहा बुरी तरह से टूट गईं। वह अपने पति के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाने गई थीं, लेकिन आतंकी हमले ने सब कुछ छीन लिया। नेहा के सामने ही उनके पति को मार दिया गया और वह असहाय होकर चीखती रही। नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार अपने पति को याद करके बेहोश हो रही हैं। उनकी हालत देखकर लोगों के आँसू नहीं रुक रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के लोगों में बहुत गुस्सा है, जब दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा सड़क पर निकली, तो बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए आए। इस दौरान सभी की आँखें नम थीं और लोग अपने गुस्से को काबू नहीं कर पा रहे थे। छत्तीसगढ़ की सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे चिपके हुए थे, जिन्हें लोग पैरों से रौंद रहे थे, उन पर थूक रहे थे और उन्हें गालियाँ दे रहे थे। लोगों ने आतंकियों की तस्वीरों को भी जला दिया। उस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि अगर आतंकी उनके सामने आ जाए, तो वे उन्हें भी तस्वीरों की तरह जला देंगे।
दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह पर अपने परिवार के साथ खुशियाँ मनाने गए थे, लेकिन खुशियों से भरा उनका घर मातम में बदल गया। दिनेश के शव को उनके बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। उस समय सभी की आँखें नम थीं। दिनेश के अंतिम संस्कार में राज्यपाल रमेन डेका और रमन सिंह भी मौजूद थे।