लॉकडाउनः 25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ाने, सभी एयरपोर्ट को दी गई जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री उड़ानें सोमवार से शुरू हो जायेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यह जानकारी दी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू नागरिक उड्डयन का परिचालन चरणबद्ध तरीके से 25 मई से शुरू किया जायेगा। सभी हवाई अड्डों और विमान सेवा कंपनियों को इसकी जानकारी दी जा रही है।''
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस‘कोविड-19' के संक्रमण को देखते हुये हवाई अड्डों पर तथा विमान के अंदर बरती जाने वाली सावधानियों और नयी परिस्थितियों में परिचालन के तौर-तरीकों के बारे में मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) संबंधी दिशा-निर्देश जल्द जारी किये जायेंगे।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 25 मार्च से देश में सभी घरेलू यात्री उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी, हालांकि मालवाहक विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त यात्री विमानों का परिचालन हो रहा था। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News