लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बीच सड़क लोगों से करवाया कसरत-योगा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 941 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 37 अन्य लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 414 पर पहुंच गया है।वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर महाराष्ट्र में पुलिस ने कुछ लोगों को अनोखी सजा दी है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सड़क पर ही कसरत और योगा करवाती नजर आ रही है। अच्छी बात ये भी है कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है। पुलिस इन लोगों से सूर्य नमस्कार से लेकर जंपिंग तक करवाती है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News