देश के सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी, देखें साफ-सफाई को लेकर किसे मिला खिताब

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 12:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर आज देश का सबसे अधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए गए हैं। इंदौर के बाद सूरत को देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। 

PunjabKesari

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है। वहीं गंगा किनारे बसे शहरों में उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी अव्वल है। वहीं 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ झारखंड घोषित किया गया। भारत के सबसे साफ कैन्टोनमेंट एरिया के तौर पर जालंधर कैंट ने बाजी मारी।

PunjabKesari

इंदौर के खाते में यह उपलब्धि चौथी बार आयी है। स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले संस्करण में भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मैसुरू को मिला था। वहीं इसके बाद लगातार तीन साल 2017, 2018 और 2019 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे स्वच्छ घोषित किया गया था।

PunjabKesari

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे आज दिन में ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए घोषित किए गए। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्रालय से मुख्यमंत्री श्री चौहान, राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News