नोएडा में नौ महीने में 2,100 करोड़ रुपये की शराब बिकी
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 04:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नोएडा में शराब की बिक्री इस वर्ष में जोर पकड़ रही है। पिछले नौ महीने यानी अप्रैल से दिसंबर तक गौतम बुद्ध नगर में लगभग 2,100 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो कि 2023 की इसी अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। 2023 में इस अवधि में 1,900 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस दौरान शराब की बिक्री में अंग्रेजी, देसी शराब और बियर शामिल रही। उन्होंने बताया कि इस दौरान देसी शराब की बिक्री 1,078,65,84 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 89,76,540 लीटर और बियर की बिक्री 2,14,76,507 लीटर रही।
गौतम बुद्ध नगर में कुल 564 शराब की दुकानें हैं, जहां से ये बिक्री हुई है। इसके अलावा, अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस दौरान मुद्रित दाम से अधिक कीमत पर शराब बेचने के आरोप में 74 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया और सेल्समैनों को निलंबित किया गया।