अगले सप्ताह होने वाली थी बेटी की शादी, बाप ने कर ली आत्महत्या
punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 06:00 PM (IST)
 
            
            साम्बा : जिले के सीमावर्ती रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता पाया गया। मृतक की पहचान बिजली विभाग के लाईनमैन यशपाल पुत्र साईंदास के रूप में की गई है, जो रामगढ़ कस्बे से सटे गांव पलौटा का रहने वाला था।
सीमा से सटे गांव गोविंदगढ़ में इसकी डयूटी थी। शुक्रवार दोपहर को इसका अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गांव रंगूर कैम्प के बाहर बनी डिफें स डिच के पास एक पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटकता पाया गया। लगभग 53 वर्षीय इस लाईनमैन ने कथित तौर पर साईकिल पर चढ़ कर फंदा लगा लिया, जिसके बाद इसका साईकिल पर लटकता पाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था लेकिन  उस वक्त लोगों ने इसे बचा लिया था। खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल रामगढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के 3 बेटे हैं और एक बेटी है जिसकी अगले सप्ताह 24 अक्तूबर को शादी तय थी। 

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            