कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, खेत में काम कर रही महिला की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 01:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव निवासी केसरी देवी (50)आज शाम धान के खेत में काम कर रही थी, तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।

उन्होंने बताया कि इसकी चपेट में आने से केसरी देवी गंभीर रूप से झुलस गई। आसपास काम कर रहे लोग महिला को गंभीर हालत में लेकर उसके घर की ओर चले, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष विनीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News