मोबाइल में मिली मौत की लाइव क्लिप... रील बनाने के चक्कर में हाइवे से 50 फीट नीचे गिरा शख्स
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:42 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोशल मीडिया के लिए रील बनाना एक 25 साल के युवक की जान ले बैठा। मंगलवार शाम हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। उदयपुरा थाना क्षेत्र के चिल्ली-सिलारी और नूरनगर गांवों के बीच नेशनल हाईवे-45 पर 50 फीट ऊंचे पुल से गिरकर युवक की मौत हो गई।
थाना प्रभारी जयवंत सिंह काकोडिया के अनुसार मृतक मदन नूरिया, नूरनगर का निवासी था और पास के एक ढाबे पर काम करता था। सूरज ढलते समय वह पुल पर खड़े होकर मोबाइल से फोटो और रील रिकॉर्ड कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा नीचे जा गिरा।
मोबाइल में मिली मौत की लाइव क्लिप
पुलिस जांच में पता चला कि हादसे के वक्त मदन रील बना रहा था। उसके मोबाइल फोन से एक क्लिप मिली है जिसमें गिरने का क्षण भी रिकॉर्ड हो गया है।
गंभीर चोटें, अस्पताल में मौत घोषित
गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और सिर पर गहरी चोट लगी। ढाबे के स्टाफ ने उसे तुरंत उदयपुरा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।
रील बनाने की दीवानगी से तीसरी मौत
रायसेन जिले में यह इस साल का तीसरा ऐसा मामला है जिसमें सोशल मीडिया कंटेंट बनाते हुए किसी की जान गई।
- सलामतपुर के पास हलाली डैम में रील बनाते दो युवक डूब गए थे।
- सेहतगंज के पास एक युवती रील चलाते हुए चट्टानों से फिसलकर महादेव झरने में गिरकर मरी थी।
