नागपुर हवाई अड्डे पर गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आये इंडिगो के 2 इंजीनियर हुए घायल
punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर हवाईअड्डा क्षेत्र में शनिवार को बिजली गिरने से इंडिगो एयरलाइंस के दो इंजीनियर घायल हो गये। अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अहमदाबाद-लखनऊ इंडिगो की उड़ान 6ई-7197 नागपुर के रास्ते हवाई अड्डे पर उतरी। जब इंजीनियर अमित अंबातकर और रूशी सिंह टैक्सी जांच कर रहे उसी वक्त यह हादसा हुआ।
अधिकारियों के अनुसार आज बारिश हो रही थी जब शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक हवाईअड्डा क्षेत्र में बिजली गिरी और दोनों वायरलेस से जुड़े इंजीनियर बिजली के संपकर् में आने से घायल हो गए। एयरपोर्ट पर मेडिकल स्टाफ जब तक उनकी मदद के लिए पहुंचा वे बेहोश हो चुके थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होश आया। सूत्रों ने बताया कि दोनों को आगे के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।