शोपियां में तीन दिन की हड़ताल के बाद जनजीवन सामान्य

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 05:02 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू- कश्मीर के शोपियां में तीन दिन की हड़ताल के बाद बुधवार को स्थिति सामान्य हो गयी।  कुलगाम में शनिवार शाम सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल-बद्र के कमांडर जीनत-उल-इस्लाम समेत दो दहशतगर्दों के मारे जाने के बाद शोपियां में बंद का आह्वान किया गया था।  पुलिस के निर्देश पर अनंतनाग के के.पी. रोड स्थित कोङ्क्षचग केंद्र आज भी बंद रखे गये हैं हालांकि, कुलगाम में दो दिन से जारी हड़ताल के बाद मंगलवार को हालात सामान्य हो गये थे।  शोपियां में तीन दिन बाद आज दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले। सभी रास्तों पर यातायात भी सामान्य है। सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी काम हो रहा है।

  अनंतनाग में छात्रों ने कहा,‘हमें प्रबंधन ने कहा था कि आज कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे।’व्यस्त के.पी. रोड पर कानून और व्यवस्था की समस्या के कारण पुलिस ने कोचिंग केंद्रों के प्रबंधन को इन केंद्रों को कहीं और ले जाने के लिये कहा है। छात्रों ने हालांकि बताया कि अनंतनाग के उपायुक्त ने कोचिंग केंद्रों को मौजूदा जगह ही चलाने के लिए कहा है। जिले में अन्य जगह भी ट््यूशन और कोचिंग केंद्रों में सामान्य रूप से पढ़ाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News