LIC News: बड़ी खबर- LIC के 25 करोड़ ग्राहकों के लिए अलर्ट- बीमा कंपनी ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 08:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है, जिसके करीब 25 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि LIC के पास लगभग 882 करोड़ रुपये की ऐसी रकम पड़ी है, जिसे अब तक कोई क्लेम नहीं कर पाया है? यह बड़ी अनक्लेम्ड राशि कई पॉलिसीधारकों की ओर से बिना उठाए पड़ी हुई है। अगर आपने भी अपनी LIC पॉलिसी की मैच्योरिटी राशि नहीं ली है, तो संभव है आपका पैसा भी इस रकम में शामिल हो।
बता दें कि LIC की स्थापना 1956 में हुई थी, जब देश में मौजूद सभी छोटी-बड़ी 245 इंश्योरेंस कंपनियों को मिलाकर एक राष्ट्रीयकृत संस्था बनाई गई। तब से आज तक लगभग 25 करोड़ से अधिक लोगों ने LIC की पॉलिसी ली है और कंपनी ने भारत में विश्वास का एक बड़ा नाम बनाया है।
LIC पर भरोसा करने वाले लाखों ग्राहक
जीवन बीमा, टर्म इंश्योरेंस, या हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में LIC को सबसे भरोसेमंद माना जाता है। खासकर सैलरीड क्लास और मिडिल क्लास के लोगों में LIC की पॉलिसी का काफी क्रेज है। आमतौर पर LIC की पॉलिसी लंबी अवधि की होती हैं, जिसकी वजह से कई बार लोग पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद भी पैसा नहीं निकाल पाते या भूल जाते हैं। ऐसे मामलों में मैच्योरिटी अमाउंट अनक्लेम्ड डिपॉजिट के रूप में LIC के पास ही रहता है।
LIC के पास अनक्लेम्ड रकम की स्थिति क्या है?
फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार, LIC के पास करीब 882 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी रकम पड़ी है। यह रकम 3 लाख से ज्यादा पॉलिसीहोल्डर्स की है, जिन्होंने अपनी पॉलिसी की मैच्योरिटी राशि अभी तक क्लेम नहीं की।
अनक्लेम्ड रकम का LIC के द्वारा क्या उपयोग होता है?
LIC उन पॉलिसी होल्डर्स की मैच्योरिटी राशि जो क्लेम नहीं की गई, उसे 10 साल तक अनक्लेम्ड खाते में रखती है। अगर 10 साल के भीतर भी क्लेम नहीं आता, तो यह रकम ‘सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड’ में ट्रांसफर कर दी जाती है। इस फंड का उपयोग बुजुर्गों के कल्याण कार्यों में किया जाता है।
अनक्लेम्ड रकम का क्लेम कौन कर सकता है?
यदि आपके परिवार में किसी सदस्य ने LIC की पॉलिसी ली थी, जो मैच्योर हो चुकी है, लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं मिला है, तो आप इस रकम के लिए क्लेम कर सकते हैं। यह सुविधा पॉलिसीधारक या उनके वैध उत्तराधिकारी के लिए खुली है।
कैसे जांचें कि आपकी पॉलिसी की रकम अनक्लेम्ड में है या नहीं?
आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। होमपेज पर ‘कस्टमर सर्विस’ सेक्शन में जाएं और ‘अनक्लेम्ड मैच्योरिटी’ के विकल्प को चुनें। फिर पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर जैसी जानकारी भरकर जांच करें कि आपकी पॉलिसी की रकम अनक्लेम्ड तो नहीं है।
अनक्लेम्ड राशि कैसे क्लेम करें?
क्लेम प्रक्रिया काफी सरल है। आप नजदीकी LIC ऑफिस से क्लेम फॉर्म ले सकते हैं या वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ-साथ आपको पॉलिसी दस्तावेज, प्रीमियम रसीद, और अन्य जरूरी कागजात भी संलग्न करने होंगे। यह पूरी फाइल LIC ऑफिस में जमा करें। क्लेम की जांच के बाद यदि सब कुछ सही पाया गया, तो आपकी राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। आमतौर पर क्लेम स्वीकृत होने के 7 से 10 दिन के अंदर पैसा आपके खाते में पहुंच जाता है।