तेंदूए ने जुड़वा बहनों को बनाया शिकार , एक की मौत और एक बाल-बाल बची

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 12:20 PM (IST)

जम्मू : जंगलों के कम होने के कारण जंगली जानवर अब रिहायशी इलाकों में जाकर इन्सानों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रियासी के माहौर में सामने आया। जंगली तेंदूए ने जुड़वा बहनों को अपना शिकार बनाया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाल-बल बच गई। बताया जा रहा है कि आठ वर्षीय बहनों को एक साथ तेंदूआ उठाकर ले गया था। एक बच्ची मौत के जबड़े से छूट गई जबकि दूसरा क्षत विक्षत शव जंगल से मिला।


जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब दोनों बच्चियां आंगन में खेल रहीं थी। घात लगाकर तेंदूए ने दोनों पर हमला किया और जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ भाग गया। एक बच्ची जबड़े से छूट गई जबकि दूसरी घायल बच्ची शाइदा को तेंदूए ने अपना ग्रास बना लिया। बची हुई बच्ची भी बुरी तरह से घायल है। मृतका की पहचान दिलशाद के तौर पर हुई है। लोगों में डर बना हुआ है। उनका कहना है कि जंगली जानवर मवेशियों पर तो हमला करता ही था पर अब वो लोगों को भी शिकार बना रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News