'देश का नेतृत्व PM मोदी जैसे व्यक्ति के हाथ में हो तो असाधारण परिणाम पक्के हैं', GDP ग्रोथ रेट बढ़ने पर बोले अमित शाह
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 06:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईएमएफ की ओर से भारत के लिए मजबूत आर्थिक विकास के अनुमान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि जब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे संवेदनशील, परिश्रमी और समर्पित नेता द्वारा किया जाता है, तो असाधारण परिणाम अनिवार्य हो जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के 2023-24 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, उसने वैश्विक वृद्धि का अनुमान घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया।
Leadership matters. When the nation is led by a sensitive, hardworking and dedicated leader, then extraordinary results become imperative.
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023
On account of the visionary leadership of PM @narendramodi Ji our nation is growing at a rate faster than that of developed nations today.… pic.twitter.com/NAsaLnGlK8
'तो असाधारण परिणाम पक्के हैं'
अमित शाह ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘नेतृत्व मायने रखता है। जब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे संवेदनशील, परिश्रमी और समर्पित नेता द्वारा किया जाता है, तो असाधारण परिणाम अनिवार्य हो जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण हमारा देश आज विकसित देशों की तुलना में अधिक तेजी से प्रगति कर रहा है।'' केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री जो हासिल नहीं कर सके, उसे जनता के प्रति समर्पित एक नेता ने पूरा कर दिखाया। मोदी जी, हमारे भारत को दुनिया का अग्रणी देश बनाने की राह पर आगे बढ़ाने के लिए आपको और शक्ति मिले।''
आईएमएफ ने बढ़ाई भारत की GDP ग्रोथ रेट
आईएमएफ ने मंगलवार को ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य' में कहा कि भारत में वृद्धि दर 2023 और 2024 दोनों में, 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस तरह आईएमएफ ने 2023 के लिए अपने पूर्वानुमान में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अप्रैल-जून के दौरान उम्मीद से अधिक मजबूत खपत के चलते ऐसा किया गया है। इस तरह चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर चीन से अधिक रहने का अनुमान है।