वायुसेना दिवस ‘फ्लाई-पास्ट'' का हिस्सा होगा एलसीएच ‘प्रचंड''

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 10:07 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) ‘प्रचंड' आठ अक्टूबर को चंडीगढ़ में वायुसेना दिवस ‘फ्लाई-पास्ट' के दौरान अपनी हवाई शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। अधिकारियों ने कहा कि एलसीएच चंडीगढ़ में सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस ‘फ्लाई-पास्ट' के लिए तैनात किए जाने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों में से एक होगा। पहली बार वायुसेना दिवस समारोह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहर आयोजित किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि एलसीएच ‘प्रचंड' के अलावा हल्के लड़ाकू विमान तेजस, सुखोई, मिग-29, जगुआर, राफेल, आईएल-76, सी-130जे और हॉक समेत कई अन्य विमान ‘फ्लाई-पास्ट' का हिस्सा होंगे। हेलीकॉप्टरों में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 हवाई प्रदर्शन का हिस्सा होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News