सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी के घर पधारी ''लक्ष्मी'', नन्हीं परी ने बढ़ाई परिवार की रौनक
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों दो से तीन हो गए हैं। कियारा ने बेटी को जन्म दिया है। दोनों पैरेंट्स बन चुके हैं। इसी साल फरवरी में दोनों ने अपने तमाम चाहने वालों के साथ ये जानकारी शेयर की थी कि दोनों माता-पिता बनने वाले हैं।
28 फरवरी 2025 को इंस्टा पर शेयर की पोस्ट में दोनों ने बेबी मोज़े पकड़े प्यारी तस्वीर से घोषणा की: “हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा… जल्द आ रहा है।” इस पोस्ट पर करीना कपूर, आलिया भट्ट, समनथा, इशान खट्टर समेत इंडस्ट्री के कई सितारों ने बेहद शुभकामनाएं भेजीं।
चुप्पी से तैयारी: न्यू इंवेस्टमेंट और परिवार
-
दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन हाल ही में उन्हें प्रेग्नेंसी क्लिनिक जाते हुए बड़े छाते के साथ स्पॉट किया गया, जिसमें सिद्धार्थ की माँ और कियारा के माता–पिता भी साथ थे—परिवार की मजबूत मौजूदगी जवाहरात की तरह चमक रही है।
-
इस दौरान वे मुंबई में घर की तलाश में भी निकले—बताया जाता है कि उन्होंने बेबी के साथ नए घर की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें नर्सरी को सजाया जा रहा है।
ग्लो और ग्लैमर: Met Gala का यादगार लम्हा
-
मई 2025 में कियारा ने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान पहला ग्लैमर मोमेंट बनाया—Met Gala 2025 में उन्होंने बेली बंप के साथ भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता का सुरक्षात्मक गाउन पहना और सभी का दिल जीत लिया।
फिल्मी प्रोजेक्ट्स—‘डॉन 3’ से कियारा का हटना
-
कियारा, जिन्होंने ‘वार 2’ और ‘डॉन 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम निपटा रखा था, ने प्रेग्नेंसी के चलते ‘डॉन 3’ से हाथ पीछे ले लिया यानि वह इसमें नहीं दिखेंगी। रणवीर सिंह के साथ इस भूमिका को अब कृति सेनन निभाएंगी।
प्यार भरी शुरुआत: ‘शेरशाह’ से शादी
-
दोनों की प्रेम कहानी ‘शेरशाह’ (2021) की स्क्रीनिंग पर शुरू हुई थी।
-
उन्होंने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में शादी की थी—जो काफी निजी और खूबसूरत समारोह था, और अब दोनों की शादी की तस्वीरें देश की Instagram पर सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले पोस्ट्स में शामिल हैं।